सभी संबंधित सदस्यगण शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें – विधानसभा अध्यक्ष

मुरैना : रविवार, जनवरी 19, 2025/ ये हमारे लिये प्रसन्नता का अवसर है, कि हम एक बड़े एवं नेक अभियान से जुड़ने जा रहे है। हम कई बार अच्छा कार्य करने की कोशिश करते है, परंतु संसाधन के अभाव में अपनी सोच को साकार रूप देने में असमर्थ हो जाते है। ये बात विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में रोटरी मेडीकल मिशन के अंतर्गत राहत-2 शिविर की तैयारियों के संबंध में होने वाली बैठक में कही।

बैठक में राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, अशोक सिंह, समस्त विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती गुर्जर, महापौर शारदा सोलंकी, समाजसेवी डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व विधायक, समाजसेवी भूपेन्द्र जैन, डॉ. वीरेन्द्र गंगवाल, चम्बल संभागायुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर अंकित अस्थाना, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद सहित सभी जनप्रतिनिधि, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं रोटरी क्लब के सदस्यगण, व्यापार मंडल, स्काउट गाइड, कैट के सदस्य और संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि रोटरी मेडीकल मिशन की सफलता के बाद वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये मुरैना में मेडीकल मिशन राहत जरूरी हो गया है। जिसके तहत 26 मार्च से 02 अप्रैल तक एसएएफ ग्राउण्ड मुरैना में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं शल्य क्रिया शिविर का आयोजन किया जायेगा। ऐसे शुभ अवसर पर सवाल व्यवस्थाओं का नहीं, बल्कि निष्ठा और समर्पण का हो जाता है। जितना समर्पित होकर सभी संबंधित व्यक्ति कार्य करेंगे, परिणाम उतना ही अच्छा होगा। ये बड़ा कैम्प है, इसे स्वास्थ्य महाकुंभ भी कहा जा सकता है। सभी सदस्यगण इस शिविर को सफलता के सौपान पर पहुंचाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती हुई आबादी को देखते हुये शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जितना कार्य किया जाये, उतना कम है। शासन की सभी योजनाओं को आखिरी व्यक्ति तक पहुंचने में जो कमियां रह जाती है, उन्हें इन शिविरों के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी मुरैना में कई हेल्थ एवं नेत्र शिविर आयोजित हुये। इस शिविर को भी उन शिविरों की तरह सफल बनाने में सभी जनप्रतिनिधि आगे आये और पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें एवं जमीनी स्तर तक सूचना पहुंचाने एवं वास्तव में गरीबी एवं स्वास्थ्य सुविधा विहीन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने में प्रशासन का सहयोग करें। जिससे ज्यादा से ज्यादा पीड़ित लोगों की सेवा की जा सकेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने एक छोटी समिति गठित करने की बात कही, जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर मुरैना द्वारा की जायेगी। उन्होंने सभी समाजसेवी, व्यवसायीयों से अपील की है कि शिविर से संबंधित व्यवस्थाओं में समन्वय स्थापित करने का कार्य करें।

राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने कहा कि सिविल सोसायटी एवं प्रशासन का साथ होना पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का एक बड़ा उदाहरण है। जिसके तहत बड़े से बड़े कैम्प सफलता पूर्वक संपन्न हो सकते है। इस हेल्थ कैम्प में भी बड़ा ओपीडी सेन्टर बनाया जाएगा एवं चिन्हित मरीजों का इलाज सुनिश्चित होगा।

ग्वलियर-चम्बल संभागायुक्त मनोज खत्री ने कहा कि इस अच्छे अवसर पर एवं रोटरी की पहल पर स्वास्थ्य सुविधाओं के गैप को भरने का अच्छा अवसर है। इससे पहले ग्वालियर में भी एम्स के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये थे। चम्बल संभाग में भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक इस शिविर की जानकारी पहुंचे।

कलेक्टर अंकित अस्थाना ने कहा कि जनसंख्या को देखते हुये सरकारी सुविधायें केवल प्रशासन एवं शासन आखिरी तक नहीं पहुंचा सकते, इस तरह के प्रयास निरंतर रूप से होते रहने चाहिये एवं मैं सभी उपस्थित सदस्यगण को आश्वस्त करता हूं कि कैम्प बेहतर स्तर पर आयोजित हो एवं ऐतिहासिक रूप से उदाहरण बने।