भारत के सुमित नागल ने ऑकलैंड में टेनिस एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के अलेक्जेंडर क्लिंटचारोव को हराया

नई दिल्ली : शनिवार, जनवरी 4, 2025/ टेनिस में भारत के सुमित नागल ने आज ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्‍स क्वालीफायर में न्यूजीलैंड के अलेक्जेंडर क्लिंटचारोव को हरा दिया। कल अन्तिम क्वालीफाइंग मुकाबले में उनका सामना फ्रांस के एड्रियन मानारिनो से होगा। यह प्रतियोगिता 1956 से ऑकलैंड में आयोजित की जा रही है।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal