भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 24, 2024/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी की अध्यक्षता और प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभागार में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता और प्रवक्तागणों की बैठक आहूत की गई। बैठक में विपक्ष की भूमिका निभाते हुये सकारात्मकता के साथ जनहित के मुद्दों को पूरी सूझबूझ और ताकत के साथ उठाने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि राजनीतिक परिवेश के बीच टीवी चैंनलों और मीडिया में अपनी बात को पूरी जबावदेही के साथ रखे, भाजपा द्वारा देश में जो नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है, उससे देश अराजकता की ओर बढ़ रहा है। पार्टी नेतृत्व के दिशा निर्देश अनुसार जनहित के मुद्दों पर हमें अपनी बात रखना है। पूरे तर्क के साथ भाजपा की गलत नीतियों को जनता के बीच उजागर करें और कांग्रेस पार्टी का पक्ष, रीति-नीति और विचारों को जनता के बीच पहुंचाने का काम करें। यूट्यूब, वाट्सएप एवं अन्य माध्यमों से अपनी बातों को ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में भेजें, ताकि जनता को समझाया जा सके कि भाजपा केवल बांटने की राजनीति करती है, उसे जनहित के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है।
पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के प्रति नफरत की जो भावना भाजपा में व्याप्त है, उसका हमें मुुंहतोड़ जबाव देना है। अंबेडकर जी जिन्होंने देश में आजादी के बाद हर वर्ग को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया, भाजपा अंबेडकर जी के संविधान पर प्रहार कर रही है, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़ों के साथ अन्याय और अत्याचार कर रही हैं भाजपा। उन्होंने कहा कि हमारी मीडिया टीम पूरी जिम्मेदारी के साथ काम कर रही है, हमारे सामने बहुत चुनौतियां हैं लेकिन हमें डरकर नहीं डटकर उनका मुकाबला करना है। मीडिया और सोशल मीडिया दोंनो एक दूसरे के समकक्ष हैं, इसलिए सोशल मीडिया में ही हमसभी को ज्यादा सहभागी बनकर अपने कमेन्ट को सकारात्मकता के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर कर जनता के बीच पहुंचने का काम हम सभी हो करना है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा कि वर्तमान में भाजपा द्वारा जिस तरह की राजनीति की जा रही है, उससे पूरा देश क्षुब्ध और आक्रोशित है। कांग्रेस के प्रवक्तागण निर्भिक होकर अपना पक्ष जनता के समक्ष रखें और भाजपा की गलत नीतियों को पुरजोर तरीके से उठायें। देश संविधान से चलता है और संविधान में जो आरक्षण दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यको दिये गये है उसमें उस वर्ग का पूरा अधिकार है जिसे भाजपा उनसे छीन नहीं सकती। भाजपा मुद्दों से भटकाने की बात करती है, लेकिन हमें भाजपा को लगाम लगाने मुद्दों पर पूरी दमदारी से अपना पक्ष रखना है। उन्होंने कहा कि मा. अध्यक्ष जी की भावनानुसार आगामी समय में प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जायेगा।
बैठक में मप्र कांग्रेस के प्रवक्तागण भूपेन्द्र गुप्ता, मृणाल पंत, शैलेन्द्र पटेल, संतोष गौतम, बैजनाथ कुशवाह, राम पाण्डेय, संगीता शर्मा, मिथुन अहिरवार, रवि वर्मा, फरहाना खान, अवनीश बुंदेला, आनंद जाट, जितेन्द्र मिश्रा, संतोष सिंह परिहार, राजकुमार केलू उपाध्याय, अभिनव बरोलिया, मिथुन अहिरवार, अपराजिता पांडे, विवेक त्रिपाठी, स्पर्श चौधरी, प्रमोद द्विवेदी, नीलाभ शुक्ला, हिदायत उल्ला खान, अमित चौरसिया, हिमानी सिंह, हर्ष जैन, आनंद जैन कासलीवाल, अंबिका शर्मा, रविन्द्र सिंह तोमर, रीतेश त्रिपाठी, अमित तावड़े, फिरोज सिद्वीकी, सीतासरन सूर्यवंशी, सै. खालिद कैस, विक्रम चौधरी, ज्योति पटेल, शहरयार खान, श्रीमती प्रतिभा विक्टर सहित अन्य प्रवक्तागण उपस्थित थे।