भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 23, 2024/ कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आज सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जनकल्याण शिविरों एवं सुशासन सप्ताह के अंतर्गत “प्रशासन गांव की ओर” अभियान में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में उपस्थित होकर विभाग सम्बन्धी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को शिविरों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें। साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बैठक में अनुपस्थित जिला आयुष अधिकारी एवं जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण न करने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह सहित समस्त एडीएम, एसडीएम और अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।