जनहित के मुद्दों और जनता की आवाज बुलंद करने 16 दिसंबर को कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव – मीनाक्षी नटराजन

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 15, 2024/ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने पत्रकार वार्ता में कल कहा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर प्रदेश की 4-जी यानि चार बार की फर्जी भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने और सरकार को नींद से जगाने के लिए कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव आगामी 16 दिसंबर 2024 को राजधानी भोपाल में व्यापक स्तर पर रखा गया है। जिसमें प्रदेश भर से वरिष्ठ नेताओं सहित करीब 50 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

प्रदेश मैं लगातार चार बार सत्ता में रहने वाली भाजपा सरकार नषे में इतनी मदमस्त हो गई है की आज प्रदेश का हर वर्ग परेशान है। चाहे दलित हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो, किसान हो या युवा हो सब भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान और हलाकान है। प्रदेश की जनता पर विभिन्न तरह टैक्सों के माध्यम से इतना आर्थिक बोझ लादा जा रहा है कि वह त्राहिमाम कर रहा है और महंगाई की मार से जूझकर पूरा जीवन संकट और संघर्ष से गुजार रहा है। गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है। बढ़ते अपराधों से प्रदेष में अराजकता का माहौल बना हुआ है जिससे लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं। माताओं-बहनों की आबरू तार-तार हो रही हैं, फिर भी सरकार नींद में सोई हुई है। कानून-व्यवस्था ध्वस्त है और भाजपाई मदमस्त हैं।

प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों पर वार पर वार कर रही है। प्रदेश में पिछले 20 सालों भाजपा सत्ता में है। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के साथ हमेशा धोखा किया है। अपने आप को किसान पुत्र बताने वाले शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से वादा किया था कि वह उनकी आज दोगुनी करेंगे और खेती को लाभ का धंधा बनाएंगे ना तो उनकी आय दोगुनी हुई और ना ही खेती लाभ का धंधा बनी, उल्टे किसानों पर कर्ज का बोझ लाड दिया गया। किसानों को ना खाद दिया ना बिजली और ना ही पानी। विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाएं, अपने संकल्प पत्र में फिर एक बार किसानों को भ्रमित कर धान का 3100 रूपये और गेहूं का 2700 रुपए समर्थन मूल्य देने का वादा करके सरकार बना ली लेकिन किसानों से किये वादों से पूरी तरह मुकर गई। उन्हें न तो धान का 3100 रूपये और न ही गेहूं का 2700 रुपए समर्थन दिया, जिससे किसान हमेषा ठगा ही गया।
खाद बीज बिजली के संकट से जूझता किसान जैसे तैसे फसल मंडी में बेचने गया तो उसे दिनों-दिन लाईन में लगा रहा और फसल के औने-पौने दाम मिले। इससे किसान आत्महत्या करने के लिए विवष हुआ और पिछले 4 साल में हजारों किसानों ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खाद बीज की कालाबाजार की जा रही है और किसानों द्वारा आवाज उठाने पर उन्हें बेरहमी से पीटा जा रहा है।

प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों पर बढ़ते अपराध से प्रदेष की बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। महिलाएं-बच्चियां न तो घर में सुरक्षित हैं और ना ही घर के बाहर। एक साल की बच्ची से लेकर 70 साल तक की बुजुर्ग महिला भाजपा सरकार में शोषण, बलात्कार और अत्याचार का षिकार हो रही है। प्रदेष में पिछले पौने 3 साल में 28857 महिलायें गायब हुई हैं। रोज औसतन 28 महिलाएं और 3 बच्चियां गायब होने के प्रकरण दर्ज किये गये, दुर्भाग्य की बात है कि 724 गुमषुदगी के प्रकरण दर्ज किये गये हैं, 7 माह में 2319 बलात्कार और 150 से अधिक सामूहिक बलात्कार की घटनाएं सामने आयी हैं। जिसमें 3 साल से 60 साल की महिलाएं षिकार हुई हैं। महूं में सेना के अधिकारियों की महिला मित्रों के साथ दुष्कर्म की घटनाए, उज्जैन में फुटफाट पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना सहित तमाम घटनाएं घटित हो रही हैं। ना स्कूलों में और न ही कोचिंग सेंटरों में बच्चियां सुरक्षित नहीं है।

प्रदेश में युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है। लाखों की संख्या में नौकरी देने का वादा करने वाली तत्कालीन शिवराज सरकार और वर्तमान मोहन यादव सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। नौकरी के नाम पर पिछले चार साल में एक भी सरकारी नौकरी किसी भी युवा को नहीं मिली है। रोजगार देने के नाम पर फिसड्डी सरकार ने युवाओं को सब्जबाग दिखाये। प्रदेश के युवाओं को अपराध की ओर धकेला जा रहा है। प्रदेष को नषेडी प्रदेष बनाने पर तुली है भाजपा सरकार।

प्रदेश दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार की घटनाओं में देष में अव्वल दर्जे पर है। दलितों पर अत्याचार की घटनाएं आये दिन सामने आ रही है। नीमच, मंदसौर, डिंडौरी, बालाघाट, हरदा, सीहोर, जबलपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, इंदौर सहित प्रदेष के अधिकांष सभी जिलों में दलितों और आदिवासिंयों पर अत्याचार हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्षक बनीं हुई। दबंगों द्वारा इन घटनाओं को अंजाम दिये जाने के बाद भी पुलिस प्रषासन सरकार और भाजपा नेताओं के दबाव में कोई सख्त कार्यवाही नहीं करती।

प्रदेश में अपराध इतने बढ़ गये हैं कि अपराधी बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। दिनदहाड़ें दिल दहलाने वाली घटनाएं प्रदेश में घटित हो रही हैं लेकिन प्रदेष की कानून-व्यवस्था पूरी तरह दिवालिया हो चुकी है। प्रदेष में अपराधों का कोई छोर नहीं है। दलित, आदिवासी, महिला, युवा, किसान, छोटी बच्चियां, बच्चे सभी अपराधियों का शिकार हो रहे हैं। चौथी बार बनी भाजपा सरकार को एक साल पूरा हो चुका है, फिर भी मुख्यमंत्री ही गृह मंत्री के पद पर कुंडली मार कर बैठे हैं, ऐसे में न तो वे मुख्यमंत्री का दायित्व सही से निभा पा रहे हैं और न ही गृहमंत्री का। जिससे प्रदेष अपराधियों की शरण स्थली बनता जा रहा है। प्रदेष में अपराधों का कोई छोर नहीं है। प्रदेष में अराजकता का माहौल बना हुआ है।

तरह-तरह के टैक्सों और वसूली से प्रदेश की जनता जूझ रहीं है। बिजली के भारी भरकम बिलों, पानी की किल्लत फिर भी भारी भरकम बिलों के भुगतान, नगर निगम की तानाषाही से जनता जूझ रही है। वहीं प्रदेष में व्याप्त भारी महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है। राशन पानी के लिए गरीब परिवार को जूझ रहा है, सब्जी, दाल, तेल से लेकर खाने की हर सामग्री इनती महंगी है कि जनता महंगाई की मार से दो वक्त की रोटी भी सही से नहीं जुटा पा रही है।

शिवराज सरकार ने किसानों को सब्जबाग दिखाये थे कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे, खेती को लाभ का धंधा बनायेेंगे, न आय दोगुनी हुई न खेती लाभ का धंधा बनी। उल्टा किसानों को खाद-बीज की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। किसानों को ना ही खाद मिल रहा है ना बीज। खाद-बीज की कालाबाजारी हो रही है, जिससे भाजपाईयों का गोरखधंधा फल-फूल रहा है। प्रदेष में तरह-तरह के माफिया हावी हो गये है। षिक्षा माफिया, चिकित्सा माफिया, भू-माफिया, रेत-माफिया, खनिज-माफिया, पेपर-लीक माफिया। प्रदेष में माफियाओं की सरकार चल रही है।

प्रदेश में अपराधियों के बीच कानून का कोई खौप नहीं है। अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और अपराध को अंजाम देने के बाद पुलिस-प्रषासन भी उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाती। क्योंकि उन्हें सरकार और भाजपा नेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है। इस कारण प्रदेश में अपरा रौब जमाकर अपराधी माफिया जनता पर हावी होता रहा है और पुलिस की नाक के नीचे घटना को अंजाम देने के बाद भी वह खुलेआम घूमता है।

प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प-पत्र) का एक भी वादा पूरा नहीं किया। विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने मोदी गारंटी के नाम पर अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को 3000 रूपये, किसानों को 3100 रूपये में धान और 2700 रूपये में गेहूं का समर्थन मूल्य, 450 रूपयें में घरेलू गैस सिलेण्डर, युवाओं को नौकरी देने की बात अपने संकल्प पत्र में कहीं थी, इतना ही नहीं षिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, महिलाओं का सम्मान, दलितों और आदिवासियों की रक्षा जैसे तमाम हजारों वादें किये थे। लेकिन भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में से एक भी वादा पूरा नहीं किया।

देश और प्रदेश में जातिगत जनगणना की विरोधी हैं भाजपा सरकार। देष में वर्ष 2001 के बाद जनगणना नहीं हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी जातिगत जनगणना कराना चाहते हैं, ताकि हर वर्ग, हर जाति की संख्या सार्वजनिक हो सके, लेकिन भाजपा सरकार अपने स्वार्थ के लिए जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है। भाजपा लोगों को आपस में लड़ाने और नफरत फैलाने की राजनीति कर रही है।

देश और प्रदेश में आज लोकतंत्र खतरे में है। विधानसभा के चुनाव हो या लोकसभा के चुनाव हो, नगरीय निकाय के चुनाव हो या पंच-सरपंच के भाजपा तानाषाही रवैया अपनाकर लोकतंत्र प्रणाली पर प्रहार कर रही है। शासन-प्रषासन पर दबाव बनाकर वह चुनावी प्रक्रिया पर हस्तक्षेप करती है जो देश के लोकतंत्र पर खतरा बनी हुई है। वहीं देष के संविधान को तार-तार करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज देश का संविधान खतरे में भाजपा संविधान के साथ छेड़छाड़ कर अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लोगों के आरक्षण पर कुठाराघात किया जा रहा है।

कांग्रेस का प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव कार्यक्रम का आगाज 16 दिसम्बर को इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि उस दिन से मप्र में विधानसभा का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा है और भाजपा सरकार अपनी मनमानी कर जनता के हक और अधिकारों पर डांका डाल रही है। प्रदेश में न महिलाएं सुरक्षित हैं, न बच्चियों, न किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान दिया जा रहा है, न युवाओं के भविष्य पर। दलितों और आदिवासियों के साथ हो रहे दमनकारी अत्याचार और लोकतंत्र की हत्या कर संविधान को तार-तार करने वाी भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक संषर्घ का शंखनाद कांग्रेस पार्टी द्वारा किया जा रहा है जो विपक्ष के माध्यम से सरकार को नींद से जगाने का आगाज है।

प्रदेश की भाजपा सरकार में गरीब और मध्यमवर्गीय तबका हर स्तर पर समस्याओं से जूझ रहा है। चाहे बच्चों की शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या उनके भविष्य की बात हो प्रदेष की भाजपा सरकार उनके भविष्य को बर्बाद करने पर आमादा है। वहीं महिलाओं को 3000 से बढ़ाकर मुख्यमंत्री द्वारा 5000 रूपये देने की बात हो, उनके सम्मान और सुरक्षा की बात हो, किसानों को धान के 3100 रूपयें और गेहूं के 2700 रूपये समर्थन मूल्य की बात हो, 450 रूपये का गैस सिलेण्डर दने की बात हो, युवाओं की षिक्षा, नौकरी और रोजगार की बात हो, प्रदेष में व्यापक स्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार की बात हो, कर्मचारियों के साथ हो रहे छल-कपट की बात हो, प्रदेष में व्याप्त बेहताषा महंगाई की बात हो या लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की बात हो। जनहित के मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को बुलंद करने कांग्रेस पार्टी प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी के आव्हान पर प्रदेष व्यापी विधानसभा घेराव करने जा रही है। घेराव कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल होकर सरकार को कटघरे में खड़ा करेगी और भाजपा को नींद से जगाने का काम करेगी, ताकि सरकार जनता से किये वादों को पूरा करने के लिए बाध्य हो सके।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, रवि सक्सेना, संगीता शर्मा, और अपराजिता पांडे भी मंच पर उपस्थित रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal