नई दिल्ली : शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025/ दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में जारी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में अनंतजीत सिंह नारुका और दर्शना राठौर की जोड़ी ने सीनियर स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी ने मैराज अहमद खान और अरीबा खान को कड़े मुकाबले में 45-43 से हराकर खिताब अपने नाम किया। रायजा ढिल्लों और ईशान सिंह लिब्रा की जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया।
उधर, जूनियर स्कीट मिक्स्ड टीम स्पर्धा में युवेक बट्टुला और लक्कू वेंकट लक्ष्मी की जोड़ी ने खिताबी मुकाबला जीता। यशस्वी राठौर और यशवर्धन एस राजवत ने स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, हरमेहर सिंह लल्ली और परमीत कौर की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।




