अमेजॉन ने 2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की

नई दिल्ली : बुधवार, दिसम्बर 10, 2025/ अमेजॉन ने 2030 तक भारत में 35 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की है। अमेजॉन के उभरते बाजारों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने आज नई दिल्ली में आयोजित अमेजॉन संभव शिखर सम्मेलन के छठे संस्करण में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह निवेश विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ अमेजॉन के विकास के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि इससे 10 लाख रोजगार सृजित होंगे। यह निवेश एआई क्षमताओं के विस्तार, लॉजिस्टिक्स बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और रोजगार सृजन पर केंद्रित होगा, जिससे छोटे व्यवसायों को समर्थन मिलेगा।

इससे पहले, माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस में भारत के नेतृत्व को देखते हुए बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमता निर्माण के लिए 17 अरब डॉलर से अधिक के निवेश की घोषणा की थी।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal