भोपाल : शनिवार, नवम्बर 8, 2025/ हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 27वें हरियाणा स्टेट गेम्स के अंतर्गत कराटे प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खरखोदा (सोनीपत) में हुआ। तीन दिवसीय इस आयोजन में 304 खिलाड़ी, जिनमें 168 लड़के और 136 लड़कियाँ शामिल हैं, अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली, हरियाणा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं विधायक पवन खरखोदा, केएआई अध्यक्ष बैकुंठ सिंह, केएआई सचिव योगेश कालरा, ग्राम्या के सीईओ मितिन गोयल, एवं हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अधिकारी उपस्थित रहे।
कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष, दक्षिण-पश्चिम कराटे संघ अध्यक्ष एवं सीएमडी ग्राम्या डॉ. पंकज शुक्ल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की अनुशासन, ऊर्जा और निष्ठा की सराहना करते हुए कहा “हरियाणा के खिलाड़ी आज पूरे देश के लिए प्रेरणा हैं। कराटे केवल आत्मरक्षा नहीं, बल्कि धैर्य, एकता और अनुशासन का पाठ भी सिखाता है। हरियाणा खेलों में भारत की गौरवशाली पहचान बनता जा रहा है।”
विधायक पवन खरखोदा ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं, वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण अंचल की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करेंगे और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने में सहायक होंगे।
इस भव्य आयोजन ने हरियाणा में ओलंपिक खेलों और मार्शल आर्ट्स को नई दिशा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा है।




