ल : गुरूवार, नवम्बर 6, 2025/ आज पचमढ़ी में आयोजित संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के पाँचवें दिन सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं विधायकों के लिए “जाति, संविधान और राजनीति” (Caste, Constitution and Politics) विषय पर एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र का उद्देश्य भारतीय समाज और राजनीति में जाति की भूमिका, संविधान में उसके प्रावधानों तथा कांग्रेस के दृष्टिकोण की गहराई से समझ विकसित करना था।
CWC के सदस्य एवं झारखंड के प्रभारी के .राजू जी ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि जाति हमारे सामाजिक और राजनीतिक जीवन की एक सच्चाई है, जिसे केवल परंपरा नहीं बल्कि समानता और सामाजिक न्याय के संदर्भ में समझना चाहिए। संविधान ने समानता और अवसर की समानता के माध्यम से जातीय भेदभाव को समाप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया है, और कांग्रेस पार्टी सदैव इस भावना को व्यवहार में लाने के लिए प्रतिबद्ध रही है।
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में नीति निर्माण का सशक्त आधार बन सकती है। जाति, संविधान और राजनीति — ये तीनों भारतीय लोकतंत्र के मूल तत्व हैं, और जब तक समानता तथा सामाजिक न्याय का लक्ष्य प्राप्त नहीं होता, तब तक संविधान की आत्मा अधूरी रहेगी। इस सत्र में सभी जिला अध्यक्षों, विधायकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और संगठन निर्माण में समावेशी दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।




