बिलासपुर के पास ट्रेन दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

रायपुर : मंगलवार, नवम्बर 4, 2025/ बिलासपुर के पास आज शाम एक रेल दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह घटना शाम लगभग 4 बजे लाल खदान के पास एक यात्री रेलगाड़ी और खड़ी मालगाड़ी के बीच टक्‍कर से हुई। रेलवे, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में पहुँचाया गया है। रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और भाटापारा रेलवे स्टेशनों पर भी हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। इस बीच, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को पांच-पांच लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। रेल सुरक्षा आयुक्त के माध्यम से घटना की विस्तृत जाँच कराने का भी निर्णय लिया गया है। बिलासपुर के जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

रेल प्रशासन ने कहा है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की गंभीर जांच की जाएगी और यदि किसी स्तर पर लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार ने भी हादसे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। इस दुखद घटना से रेलवे यात्रियों में चिंता का माहौल है, वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि रेल सेवाओं को जल्द सामान्य कर दिया जाएगा और पीड़ितों को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal