भोपाल : रविवार, अक्टूबर 26, 2025/ माहौर वैश्य समाज भोपाल द्वारा आज रविवार को महासेन जयंती एवं दीपावली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भोपाल के समाज बन्धुओं ने सपरिवार भाग लिया। इस अवसर पर साधारण सभा भी आहूत की गई। समारोह के हिस्से के रूप में, महाराजा महासेन के जयघोष किए गए और समाज के सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
साधारण सभा में त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें सर्व सम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को पुनः अवसर दिया गया। जिसमें ओमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष बनाएं गये। इस अवसर पर भोपाल महिला इकाई का भी गठन किया गया। जिसकी संयोजक रानी गोयल को बनाया गया।
सभा उपरांत सभी को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीनदयाल बंसल, सुभाष गुप्ता, विमल मांडिल, ओमप्रकाश गुप्ता, रामकिशोर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, पुरनस्वरूप गुप्ता, प्रभात गुप्ता, राधेलाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, हेमंत गुप्ता आदि भोपाल नगर के समस्त समाज बन्धुओं ने सपरिवार भाग लिया।




