भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 13, 2025/ 13 से 17 अक्टूबर 2025 तक पूरे मध्यप्रदेश में ‘कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (CPR) जागरूकता सप्ताह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों को CPR तकनीक के महत्व से अवगत कराना है जिससे वह आकस्मिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों में जीवन रक्षक सहायता प्रदान कर सकें। CPR एक ऐसी तकनीक है जो आकस्मिक हृदयगति रुकने की स्थिति में व्यक्ति को पुनर्जीवित करने में सहायक होती है।
मध्यप्रदेश जैसे विशाल और बहुविध राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक सुनिश्चित करना एक आवश्यक कार्य है। ऐसे में CPR जैसी सरल लेकिन प्रभावशाली तकनीक का प्रशिक्षण आमजन को देना अत्यंत आवश्यक है। यह तकनीक न केवल जीवन बचाने में सहायक है, बल्कि यह नागरिकों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाती है। इस सप्ताह के दौरान आयोजित गतिविधियाँ लोगों को CPR के प्रति जागरूक करेंगी और उन्हें प्रशिक्षित करेंगी ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में तत्परता से प्रतिक्रिया दे सकें। इस संबंध में राज्य स्तर से दिशा निर्देश स्वास्थ्य विभाग के साथ जैसे विभागों जैसे लोक शिक्षा, जनसम्पर्क, पुलिस आदि को जारी किया गए थे। दिशा निर्देशों के अनुसार 13 अक्टूबर को विभिन्न संस्थानों में CPR शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। इसके साथ ही CPR तकनीक का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रदर्शन भी किया गया जिसे भारत सरकार स्वस्थ एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रसारित किया गया।MyGov पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ और क्विज भी आयोजित किए जा रहे हैं जिससे नागरिक डिजिटल माध्यम से भी जुड़ सकते हैं। जन प्रदर्शन, पोस्टर प्रतियोगिता, स्ट्रीट प्ले और जागरूकता बूथ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से CPR को जन-जन तक पहुँचाया जाने का लक्ष्य है।
14 अक्टूबर को CPR तकनीक एवं बाईस्टैंडर्स की भूमिका पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा CPR के सामाजिक और चिकित्सकीय पहलुओं पर विचार साझा किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त CPR प्रशिक्षण वेबिनार, प्रदर्शन, प्रतियोगिताएँ और जन सहभागिता गतिविधियाँ भी आयोजित की जाएंगी। 15 अक्टूबर को चिकित्सकों, नर्सिंग ऑफिसर्स, पैरामेडिकल छात्रों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रत्यक्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की क्षमता में वृद्धि होगी।
16 अक्टूबर को आमजन के लिए पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, रैली आदि जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु My Bharat पोर्टल का उपयोग किया जाएगा। 17 अक्टूबर को रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्थानीय संगठनों के सहयोग से CPR प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे समुदाय स्तर पर जागरूकता और प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
इस अभियान की सफलता के लिए सोशल मीडिया का भी व्यापक उपयोग किया जाएगा। सभी प्रतिभागी संस्थाएं एवं नागरिकों द्वारा अपनी गतिविधियों को #CPRLife2025 के साथ साझा किया जाएगा ।
CPR प्रशिक्षण प्राप्त कर हम सभी एक सुरक्षित, जागरूक और जीवनरक्षक समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। यह पहल न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएगी, बल्कि मध्यप्रदेश के नागरिकों को एक नई दिशा प्रदान करेगी जहाँ हर व्यक्ति जीवन रक्षा में सक्षम और जागरूक होगा।