भोपाल : मंगलवार, अक्टूबर 7, 2025/ फिक्की (FICCI) द्वारा 7 एवं 8 अक्टूबर को देहरादून में आयोजित फ्लो क्राफ्ट बाज़ार प्रदर्शनी में देशभर से आए प्रतिष्ठित हस्तशिल्पियों ने अपनी पारंपरिक एवं नवोन्मेषी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी में यूनेस्को अवॉर्डी बाग प्रिंट शिल्पकार मोहम्मद आरिफ खत्री के कार्य को विशेष सराहना प्राप्त हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने प्रदर्शनी स्थल पर खत्री एवं मोहम्मद अली खत्री के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने बाग प्रिंट की पारंपरिक छपाई प्रक्रिया, प्राकृतिक रंगों के उपयोग एवं इस हस्तकला की विशेषताओं की जानकारी प्राप्त की। गीता धामी ने खत्री बंधुओं द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों की प्रशंसा करते हुए एक सुंदर बाग प्रिंट की सिल्क साड़ी क्रय की तथा इस पारंपरिक कला को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के उनके प्रयासों की सराहना की।
प्रदर्शनी में खत्री द्वारा बाग प्रिंट की साड़ियाँ, सूट, दुपट्टे, टेबल रनर एवं बांस से निर्मित चिक ब्लाइंड्स जैसी विविध कलाकृतियाँ प्रदर्शित की गईं। प्राकृतिक रंगों एवं लकड़ी के ब्लॉक्स से की जाने वाली इस पारंपरिक छपाई कला ने दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
मोहम्मद आरिफ खत्री, मध्यप्रदेश के धार जिले के बाग गाँव के निवासी हैं। बाग प्रिंट कला उनके परिवार में पीढ़ियों से प्रचलित है। यह शिल्पकला आज भारतीय हस्तकला की पहचान बन चुकी है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही जा रही है। इस अवसर पर खत्री ने कहा कि देहरादून में कला-प्रेमियों द्वारा प्राप्त सम्मान उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि जब समाज पारंपरिक कला को समझता और उसे सम्मान देता है, तो यह किसी बड़े पुरस्कार से कम नहीं होता।