पंडालों में फायर फाइटर्स, पेयजल और चलित शौचालय की व्यवस्था करें सुनिश्चित: राज्यमंत्री कृष्णा गौर

भोपाल : बुधवार, सितम्बर 24, 2025/ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना के पर्व शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है, भक्तों ने जगह-जगह देवी मां के पंडाल लगाए हैं। ऐसे में आयोजन स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के साथ फायर फाइटर्स और चलित शौचालय के इंतजाम भी सुनिश्चित किए जाएं। राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने मंत्रालय में नवरात्रि महोत्सव, दशहरा महोत्सव, और प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि पंडालों के आसपास साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं, दशहरा महोत्सव के आयोजन स्थलों पर बैरिकेडिंग, रंग-रोगन और मरम्मत सुनिश्चित करने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने कहा कि भक्तों ने बड़ी संख्या में देवी मां की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। ऐसे में प्रतिमा विसर्जन स्थल पर यातायात प्रबंधन, पुलिस बल की व्यवस्था के साथ विसर्जन स्थलों पर क्रेन की व्यवस्था भी की जाए। बैठक में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ ही दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal