भोपाल : सोमवार, सितम्बर 22, 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान के अंतर्गत सोमवारा, भवानी चौक बाजार क्षेत्र में व्यापारियों एवं ग्राहकों से संपर्क कर जीएसटी की घटी दरों के संबंध में जानकारी दी। साथ ही खादी के कपड़े खरीदकर स्वदेशी अपनाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने व्यापारिक, सामाजिक संगठनों, ग्राहकों और आम नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को मिलने वाली छोटी से छोटी चीज भी मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया होना चाहिए। स्वदेशी के मूल भाव को अपनाते हुए हम देश को अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे। जीएसटी की दरों में कटौती कर प्रधानमंत्री ने देश को बड़ी सौगात दी है। उद्यमियों, आम जनता के कल्याण के लिए जीएसटी की दरें घटाई गई हैं। भारत स्वदेशी के भाव को लेकर ही आजाद हुआ है। हम स्वदेशी अपनाकर ही देश को और समृद्ध बना सकते हैं। जीएसटी की दरों में कटौती करके प्रधानमंत्री ने देश की जनता, व्यवसायियों, उद्यमियों को जो उपहार दिया है, उसके लिए हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करना चाहिए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से देश समृद्ध हो रहा है। प्रधानमंत्री सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हमने उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाओं में सुधार किए हैं। जब राज्य समृद्ध होगा तो आर्थिक दृष्टि से यहां का पैसा यहीं रोटेट होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत चौथी अर्थव्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ आगे बढ़ रहा है। स्वदेशी के मूल भाव को अपनाते हुए हम आगे अढ़ें और भारत को विश्व का नंबर एक देश बनाने में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि देश में छोटी से छोटी वस्तु भी मेक इन इंडिया होनी चाहिए। यह हमारे देश की आर्थिक समृद्धि का सूत्र है, “यहां का बना हुआ उत्पाद यही खपे और यहां से बनी हुई चीजे दुनिया में निर्यात हों।“ किसानों, महिलाओं, युवाओं और गरीबो के लिए हमारी सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी की दरों में कमी करके देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री ने कपड़ों सहित अन्य वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी की दरों में जो कमी की है, उससे नवरात्रि पर्व का उत्साह कई गुना बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने कपड़ों पर जीएसटी की दरें घटाकर महज 5 फीसदी कर दी है। मैंने भी आज खादी के कपड़ों की खरीदारी की है। स्वदेशी वस्तुएं दुनिया में भारत की पहचान रही हैं। मुख्यमंत्री ने कपड़ा खरीदी का डिजिटल भुगतान किया साथ ही सभी से डिजिटल भुगतान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, छोटे व्यापारियों और कारीगरों को प्रोत्साहन देने, भारतीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी के भाव से बढ़कर कुछ नहीं है। इसलिए स्वदेशी अपनाओ-देश को आगे बढ़ाओ।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जीएसटी रिफॉर्म जन जागरण अभियान के अंतर्गत सोमवार को भोपाल के भवानी चौक, चौक बाजार पहुंचकर कर्फ्यू वाली माता मंदिर में दर्शन किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुलिस चौकी के समीप से पैदल भ्रमण शुरू किया और दीपाली साड़ी तक पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने व्यापारियों एवं दुकानदारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए बदलाव की जानकारी दी एवं जीएसटी रिजोल्यूशन की कॉपी दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरीदारी कर रहे ग्राहकों से भी जीएसटी की कम हुई दरों को लेकर प्रतिक्रिया जानी। अधिकांश ग्राहकों ने विभिन्न वस्तुओं के मूल्यों में हुई कमी पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व सांसद आलोक शर्मा, प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।