नई दिल्ली : बुधवार, सितम्बर 3, 2025/ भारत के युकी भांबरी और उनके न्यूज़ीलैंड के जोड़ीदार माइकल वीनस ने यूएस ओपन 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सीधे सेटों में शानदार जीत दर्ज की और पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत और न्यूजीलैंड की इस जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी केविन क्राविएट्ज़ और टिम पुट्ज़ को 6-4, 6-4 से हरा दिया।
इससे पहले, युकी भांबरी और माइकल वीनस ने कोलंबिया के गोंजालो एस्कोबार और मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला को 6-1, 7-5 से हराकर अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की की थी। आज रात क्वार्टर फाइनल में उनका सामना क्रोएशिया के निकोला मेक्टिक और अमरीका के राजीव राम की मजबूत जोड़ी से होगा।




