नई दिल्ली : रविवार, अगस्त 24, 2025/ बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 37 वर्षीय पुजारा एक दशक से भी ज़्यादा समय तक तीसरे स्थान पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बने रहे। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट और 5 एकदिवसीय मैच में, 43.60 की औसत से 7 हजार 195 टेस्ट रन बनाए। इनमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। जून-2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उनका आखिरी टेस्ट मैच था।
पुजारा ने बीसीसीआई, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और उन सभी घरेलू व विदेशी टीमों व फ्रेंचाइजियों का आभार जताया जिनके लिए उन्होंने खेला। उन्होंने अपने करियर में अहम भूमिका निभाने वाले कोचों, साथी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अपने माता-पिता, पत्नी व बेटी का भी शुक्रिया अदा किया। चेतेश्वर पुजारा कोक्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता रहा है। उन्होंने 2010 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू किया और आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला।




