समाजसेवी दादा निर्मल केसवानी की पुण्यतिथि पर बच्चों को मिली नई राह, दी जाएगी श्रद्धांजलि

भोपाल : शनिवार, अगस्त 23, 2025/ समाजसेवा की मिसाल माने जाने वाले दादा निर्मल केसवानी की स्मृति में इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि पर मानवता और शिक्षा का संदेश दिया गया। संस्था निर्माण परिवर्तन की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों के नन्हे-मुन्नों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। यह कार्यक्रम न सिर्फ बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया बल्कि समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल भी साबित हुआ।

बच्चों के चेहरे खिले
कार्यक्रम में जब छोटे-छोटे बच्चों को किताबें, कॉपियां और पेंसिल दी गईं तो उनके चेहरे खिल उठे। आयोजनकर्ताओं का कहना था कि शिक्षा ही समाज की असली पूंजी है और दादा केसवानी हमेशा बच्चों की पढ़ाई को प्राथमिकता देते थे। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर इस तरह के आयोजन किए जाते हैं।

दादा केसवानी की स्मृति में 24 अगस्त 2025, सुबह 10:30 बजे शांति पाठ और हवन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, शाम 6 बजे शीतल दास की बगिया में संस्था झूलेलाल की फौज द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में समाजसेवी, नागरिक और उनके अनुयायी शामिल होंगे।

समाजसेवा की नई परंपरा
संस्था निर्माण परिवर्तन का कहना है कि दादा केसवानी ने हमेशा समाज में एकता, शिक्षा और सेवा को बढ़ावा दिया। उनकी विचारधारा थी कि समाज का उत्थान तभी संभव है जब बच्चे शिक्षित और जागरूक हों। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था ने यह परंपरा बनाई है कि हर वर्ष पुण्यतिथि पर बच्चों के लिए शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे।

श्रद्धांजलि का भावनात्मक पल
संस्था झूलेलाल की फौज ने बताया कि शाम को होने वाला पुष्पांजलि कार्यक्रम पूरी तरह भावनात्मक होगा, जहां दादा केसवानी को याद करते हुए उनके समाजसेवा के कार्यों को साझा किया जाएगा। साथ ही भविष्य की योजनाओं पर भी चर्चा होगी, जिससे उनके अधूरे सपनों को आगे बढ़ाया जा सके।

Google Search

Boys Hostel in Bhopal