चीन में आयोजित तीरंदाजी प्रतिस्‍पर्धा में भारत के ऋषभ यादव ने जीता कांस्‍य पदक

नई दिल्ली : सोमवार, अगस्त 11, 2025/ चीन के चेंगदू में पुरूष मिश्रित तीरंदाजी प्रतिस्‍पर्धा की व्‍यक्तिगत श्रेणी में भारत के ऋषभ यादव ने कांस्‍य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। शनिवार को आयोजित इस मैच में 10वीं वरीयता प्राप्‍त 22 वर्षीय ऋषभ यादव ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से पराजित किया। ऋषभ यादव ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली और उल्‍लेखनीय प्रदर्शन किया। यादव ने शुरुआती दौर से ही मामूली बढ़त बनाए रखी और शानदार संयम दिखाते हुए लगातार नौ परफेक्ट 10 अंक हासिल किए।

महिलाओं के कंपाउंड वर्ग में, चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई, जहाँ परनीत कौर और मधुरा धमनगांवकर उच्च वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वियों से हार गईं। सबसे बड़ा झटका कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में लगा, जहाँ शीर्ष वरीयता प्राप्त वर्मा और धमनगांवकर, जो क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के बाद प्रबल दावेदार थे, पहले ही दौर में दक्षिण कोरिया की मून यिउन और ली यून्हो से हार गए। 17 सदस्यीय भारतीय टीम 17 अगस्त तक चलने वाले इन खेलों में भाग ले रही है।

1981 से हर चार साल में आयोजित होने वाले विश्व खेलों में ऐसे खेल शामिल होते हैं जो ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हैं। भारत 1981 में अपने पहले संस्करण से ही इन खेलों में भाग ले रहा है और इस वर्ष के संस्करण से पहले अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित कुल पाँच पदक जीत चुका है। देश को एकमात्र स्वर्ण पदक 2013 में मिला था, जब आदित्य मेहता ने बिलियर्ड्स में जीत हासिल की थी। इस बार भारत पाँच खेलों – तीरंदाजी, बिलियर्ड्स, रोलर स्केटिंग, वुशु और रैकेटबॉल – में भाग ले रहा है।

 

 

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal