साउथ के अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का 83 साल की उम्र में निधन

नई दिल्ली : रविवार, जुलाई 13, 2025/ साउथ के जाने माने अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। कोटा श्रीनिवास राव पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोटा श्रीनिवास राव गारू को उनकी सिनेमाई उत्‍कृष्‍टता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी थे और उन्होंने गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया।

कोटा श्रीनिवास राव गारू के निधन से दुखी हूं। उन्हें उनकी सिनेमाई उत्‍कृष्‍टता और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी थे और उन्होंने गरीबों एवं वंचितों को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया। उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”

तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष एन रामचंदर राव ने कहा- ‘अभिनेता के निधन से पूरा सिने उद्योग शोक में डूब गया है। उनका निधन न केवल तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग और भाजपा के लिए भी एक क्षति है।’

साउथ के मशहूर अभिनेता रवि तेजा ने कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने श्रीनिवास राव के साथ ‘नी कोसम’, ‘अन्नय्या’, ‘मिरापकाय’ और ‘पावर’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राव के निधन पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने बताया कि उनके करियर पर राव का प्रभाव था। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर अभिनय से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं। कोटा श्रीनिवास राव मेरे लिए परिवार की तरह थे। उनके साथ काम करने की अच्छी यादें मेरे मन में हैं। कोटा श्रीनिवास राव गारू, आपकी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।’

 

 

Google Search

Boys Hostel in Bhopal